Posts

Showing posts from December, 2022

दुर्गा मंदिर, वाराणसी

Image
दुर्गा मंदिर, वाराणसी दुर्गा मंदिर दुर्गा कुंड से सटे संकट मोचन रोड पर, तुलसी मानस मंदिर से 250 मीटर उत्तर में, संकट मोचन मंदिर से 700 मीटर उत्तर-पूर्व में और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से 1.3 किलोमीटर उत्तर में स्थित है । यह मंदिर वाराणसी कैंट स्टेशन से 5 किमी की दूरी पर है। इस जानकारी से आप जहां भी हैं इस मंदिर के आसानी से दर्शन पा सकते हैं। बनारस में दुर्गा मंदिर स्थापित है दुर्गाकुंड के पास होने के कारण इस मंदिर को दुर्गा कुंड मंदिर के रूप में भी जाना जाता है। तथा संपूर्ण क्षेत्र ही दुर्गाकुंड के नाम से प्रसिद्ध है। यह मंदिर पवित्र शहर वाराणसी के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है । कहते हैं  कि प्राचीन काल में  काशी में केवल तीन मंदिर ही थे, जिसमें पहला काशी विश्वनाथ, दूसरा मां अन्नपूर्णा, और तीसरा दुर्गा मंदिर है।    जैसा कि नाम से ही विदित है कि यह मंदिर मां दुर्गा को समर्पित है। दुर्गाकुंड मंदिर काशी के पुरातन मंदिरों मे से एक है। इस मंदिर का उल्लेख 'काशी खंड' में भी मिलता है।  हमें यह भी बताया गया कि जहां पर माता स्वयं प्रकट होती हैं उन्हें स्थानों पर माता की मूर्ति लगा