भजन –> परबत के नीचे बरसाना गाँव

परबत के नीचे बरसाना गाँव
परबत के नीचे बरसाना गाँव
गाँव में राधा रानी रहती हैं
परबत के पीछे चम्बेला गाँव
गाँव में राधा रानी रहती हैं
हो ओ ओ ओ
राधा रानी रहती हैं राधा रानी रहती हैं
जिनको बरसाने के लोग श्री जी कहते हैं 
हो ओ ओ ओ
गाँव में राधा रानी रहती हैं

उनकी बातें सुनते है क्यूँ छुपकर सब जाने
उनकी बातें सुनते है क्यूँ छुपकर सब जाने
क्या क्या बातें करते रहते है अब्ब वह जाने
उन् दोनों को नींद नहीं आती क्यों रब जाने
तारों के साथ वह जगते है रात को
झरनों के साथ बहते हैं
परबत के पीछे चम्बेला गाँव
गाँव में दो प्रेमी रहते हैं...

Full lyrics at Bharatlyrics.com: Parbat Ke Peechhe Lyrics - Kishore Kumar, Lata Mangeshkar https://bharatlyrics.com/parbat-ke-peechhe-lyrics/

Comments

Popular posts from this blog

02. विद्येश्वरसंहिता || 19. पार्थिवलिङ्गके निर्माणकी रीति तथा वेद-मन्त्रोंद्वारा उसके पूजनकी विस्तृत एवं संक्षिप्त विधिका वर्णन

शमी पत्र व मंदार की मार्मिक कथा

02. विद्येश्वरसंहिता || 20. पार्थिवलिङ्गके निर्माणकी रीति तथा सरल पूजन विधिका वर्णन